सनी लियोनी का नाम आज पूरी दुनिया में फेमस बन चूका है। सनी लियोनी एक मशहूर पोर्न स्टार के साथ बॉलीवुड की अभिनेत्री भी है। पिछले कुछ समय से सनी लियोनी ने बॉलीवुड से दूरियां बना ली है, फिर भी वो अपने फैंस के लिए आये दिन सोशल मीडिया पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करती रहती है। वैसे तो सनी की हर फोटो मीडिया में सुर्खियां बटोरती रहती है, अभी कुछ दिन पहले सनी ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हुई है कि उसने तो नया हैशटैग की ट्रेंड करवा दिया। तो चलिए जानते है उनके बारे में।
सनी लियोनी हमेशा अपनी फोटो को लेकर न्यूज़ में रहती है। उन्हों ने अपनी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में शेयर की है जिस में सनी लियोनी जेसीबी पर चढ़कर फोटोशूट करवा रही हैं। तस्वीर में उन्होंने डार्क ब्लू कलर का टॉप औरऑरेंज कलर की स्कर्ट पहना हुआ है। सनी लियोनी ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा है- करियर चेंज। उनकी यह तस्वीर उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है और आप शायद यकीन नहीं करेंगे पर उनकी इस तस्वीर की वजह से ट्विटर पर जेसीबी की खुदाई हैशटैग ट्रेंड करने लगा है।
View this post on InstagramCareer change!? LOL 😂 #SunnyLeone
वायरल हुए JCB के साथ फनी मिम्स
सनी की इस फोटो के बाद #JCBKiKhudayi पर तरह तरह के मिम्स वायरल होने लगे है।सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग जेसीबी की खुदाई (JCBKiKhudayi) को लेकर चर्चा करने लगे है। तो चलिए देखते है इस तस्वीर पर बने कुछ फनी मिम्स।
Jcb lobb😹😹😹 #jcbkikhudayi #jcbmemes #jcbkikhudayi is trending pic.twitter.com/endy7Rj9SW
— The._.H.A.R.S.H (@TheHARSH9) May 28, 2019
ट्विटर पर #JCBKiKhudayi कई लोगों के समझ के बाहर है। अचानक #JCBKiKhudayi यह इतना वायरल हुआ है कि सामान्य वीडियो पर भी उनके 10 लाख से ज्यादा व्यूज आ रहे हैं। खुद जेसीबी कंपनी ने ट्रेंड होने के बाद ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा- क्या दिन है! #JCBkiKhudai #JCBkiKhudayi
#JCBkikhudai #unemployment pic.twitter.com/qQaYUBQeFl
— Partha Barman (@ParthaBarman) May 28, 2019
एक यूजर ने तो लिखा था की सरकार आएगी जायेगी मगर ये JCB रहना चाहिए। साथ में यह भी लिखा था की भीड़ का हिस्सा नहीं भीड़ का कारण बनो।
pic.twitter.com/erNfBONjjk
— Saurabh Sharma (@Saurabhsherry) May 28, 2019
सोशल मीडिया पर कई यूजर#JCBKiKhudayi को लेकर बॉलीवुड और क्रिकेट पर भी फनी मिम्स बनाने लगे है, जो एकदम वायरल होने लगे है और लोग उन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं।
#jcbkikhudayi pic.twitter.com/Yrh80mv5VO
— Saurabh Sharma (@Saurabhsherry) May 28, 2019
हम आपको बता दें की सनी ने डेनियल वेबर से शादी की है और साल 2018 में सनी लियोनी ने एक बच्ची को गोद लिया था, इसके बाद सेरोगेसी से दो जुड़वां बच्चों की मां बनीं।
दोस्तों आपको सनी लियोनी की यह तस्वीर और फनी मिम्स कैसे लगे? ये हमें नीचे कमेंट करके जरुर बताएं और ऐसी बॉलीवुड की खबरें जानने के लिए हमारी वेबसाइट जरूर देखें।